
अंबेडकरनगर
बिजली संकट के चलते सोमवार को जिला अस्पताल में सीटी स्कैन व डिजिटल एक्सरे जांच प्रभावित हुई। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे लेकिन 50 से अधिक मरीजों को मायूसी हाथ लगी। सोमवार दिन में बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति का प्रतिकूल प्रभाव जिला अस्पताल में कई प्रकार की जांच पर भी पड़ा। इससे सीटी स्कैन व डिजिटल एक्सरे जांच प्रभावित होती रही। यहां बिजली आपूर्ति तो होती रही लेकिन ट्रिपिंग के चलते दिक्कतें हुईं। सही वोल्टेज न मिलने और सुचारु बिजली आपूर्ति न होने से बार-बार यह जांचें बाधित होती रहीं।
रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जांच के लिए बड़ी संख्या में मरीज जिला अस्पताल पहुंचे थे। मालूम हो कि जिला अस्पताल में सामान्य तौर पर 45 मरीजों की सीटी स्कैन जबकि 60 मरीजों की डिजिटल एक्सरे जांच होती है। सोमवार को बार-बार बिजली आने-जाने से 22 मरीजों की सीटी स्कैन व 31 मरीजों की डिजिटल एक्सरे जांच ही हो सकी।
इससे दूरदराज के क्षेत्र से आए मरीजों व तीमारदारों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उधर सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि सुचारु बिजली न मिलने से जांच पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।