
‘ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पालिका कर्मी निलम्बित
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खैर द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहमुद्दीन को निलम्बित कर दिया गया है । उन्होंने बताया है कि रहमुद्दीन विगत 12 अप्रैल के बिना किसी सूचना एवं अवकाश के अनुपस्थित चल रहे हैं । जानबूझकर ड्यूटी से गायब रहने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण का निर्वहन न करने पर इनको निलम्बित किया गया है । उन्होंने बताया है कि निलम्बन अवधि में रहमुद्दीन नगर पालिका खैर से सम्बद्ध रहेंगे ।