
अंबेडकरनगर लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से निपटाने के लिए एआरटीओ कार्यालय अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को लगभग तीन हजार वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर समय रहते वाहन को पूरी तरह से दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने, सुरक्षा बलों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने समेत अन्य कार्यों के लिए छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया जाता है। एआरटीओ कार्यालय के अनुसार तीन हजार 720 वाहनों को अधिग्रहीत किया जाना है। डीएम के निर्देश पर यह प्रकिया शुरू कर दी गई है।
एआरटीओ सत्येंद्र यादव ने बताया कि सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर समय रहते वाहन को पूरी तरह से दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि तय तारीख पर वाहन को अकबरपुर स्थित हवाईपट्टी पर पहुंचाकर आमद दर्ज कराएं। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।