
पुल निर्माण के चलते कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
अलीगढ़ । रेल प्रशासन ने हापुड़ – खुर्जा सेक्शन में पुल संख्या -32 के निर्माण के कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी । रहेगी । गाड़ी संख्या 04282 ( मेरठ सिटी- खुर्जा ) प्रारंभिक स्टेशन से 27 एवं 28 को निरस्त रहेगी । उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04280 ( मेरठ सिटी- खुर्जा ) प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27 एवं 28 को निरस्त रहेगी । गाड़ी संख्या 04281 ( खुर्जा – मेरठ सिटी ) प्रारंभिक स्टेशन से 27 एवं 28 को निरस्त गाड़ी संख्या 04279 ( खुर्जा – मेरठ सिटी ) प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28 एवं 29 मई को निरस्त रहेगी । जबकि गाड़ी संख्या 14164 ( मेरठ सिटी- सूबेदारगंज ) प्रारंभिक स्टेशन से 28 मई को मेरठ सिटी से 300 मिनट री – शेड्यूल की जाएगी ।