
ढाई करोड़ में शहर में सीवर सफाई पर उठ रहे सवाल .
नगर निगम स्तर से शहर में सीवर सफाई का जिम्मा एक एजेंसी को ढाई करोड रुपये में दिया है । सीएंडडीएस के जरिये यह जिम्मा जिस एजेंसी को दिया गया है , उसने काम तो शुरू कर दिया है । मगर उसकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है । एजेंसी रात में काम करती है । पिछले एक सप्ताह से रामघाट रोड और मैरिस रोड पर काम चल रहा है । सीवर जेटिंग मशीन के जरिये यह काम हो रहा है । खास बात है कि एक बार में एक सीवर टैंक साफ नहीं हो पा रहा । उसे साफ करने में तीन दिन लग रहे हैं । ऐसे में उसके ढक्कन टूटने पर उन्हें बदलकर ढकने का प्रयास किया जा रहा है । जिस गति से काम हो रहा है , उसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं ।