A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
Trending

15 अवैध भट्टों को कराया बंद 

जिला संवाददाता

15 अवैध भट्टों को कराया बंद

 

अलीगढ़ में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी ) के आदेश के विरूद्ध ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है । डीएम विशाख जी के निर्देश पर राजस्व एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम कोल , अतरौली , इगलास , खैर व गभाना तहसील क्षेत्र में अभियान शुरू किया था । अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्ठों को जेसीबी ध्वस्तीकरण के अलावा दमकल की मदद से में पानी डालकर उन्हें बंद करा दिया गया । एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि दो दिन में 15 ईंट भट्ठों को बंद कराया गया है । जिले में 123 ईंट भट्ठे बंदी आदेश निर्गत होने बाद बंद हो गए हैं । जबकि बिना सहमति के 109 ईंट भट्ठा संचालित हो रहे हैं । इनमें से कोल में एक बंद मिला व एक बंद कराया गया । इगलास में छह , अतरौली में दो और खैर में पांच व कोल भट्ठे बंद कराए गए । गभाना में तीन बंद पाए गए । एक बंद कराया गया । इगलास में दो ईंट भट्ठे बंद कराए गए हैं । उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों को बंद करने की कार्रवाई की गई है । जिले में सभी भट्ठे बंद न होने तक अभियान जारी रहेगा ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!