
*तेज रफ़्तार बेलगाम अज्ञात ट्रक ने बाईक को मारी ठोकर,बाईक चालक की हुई मौके पर मौत*
मैहर के NH 30 ग्राम पहाड़ी का है पूरा मामला, घटना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास उर्मालिया,जिला पंचायत सदस्य,श्रीधर उरमलिया विष्णुधर उरमलिया बंधुओ के द्वारा घटना की सुचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस, एम्बुलेंस की मदद से मृतक बाइक चालक के शव को सिविल अस्पताल मैहर के मरचूरी शिफ्ट करवाया,मृतक केजेएस में ड्यूटी करने जा रहा था, हलाकि की अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है