A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमथुरा

अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान जेसीबी देखकर दुकानदारों में खलबली

अभियान के अन्तर्गत अतिक्रमण को हटवाने के साथ जुर्माने की कार्यवाही

मथुरा।मथुरा वृंदावन नगर निगम ने शनिवार को महोली रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। इस दरम्यान जेसीबी देखकर दुकानदारों में खलबली मच गई। बिल्डिंग मेटेरियल वालो से जुर्माना वसूला गया।

नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान एवं राकेश त्यागी द्वारा महेाली रोड पर अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत अतिक्रमण को हटवाने के साथ जुर्माने की कार्यवाही की गयी। इस दौरान दुकानदारों द्वारा बिल्डिंग मैटेरियल रखकर अतिक्रमण भी मिला जिसमें बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त करते हुये र 91,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया। इसी के साथ सहायक नगर आयुक्त द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बिल्डिंग मैटेरियल रखकर अतिक्रमण होता पाया जाता है तो सम्पूर्ण सामग्री को जब्त करते हुये जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।अतिक्रमण अभियान के दौरान केके सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजकुमार लवानिया सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बीएसए पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार नगर निगम प्रवर्तन दल से राजेश सूबेदार, राहुल चतुर्वेदी राजेश नायक सूबेदार दीपक शर्मा आदि नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!