
*अभिभावकों संग विद्यालय प्रबंधन समिति की होगी बैठक*
जौनपुर।सुइथाकला,क्षेत्र के सवायन स्थित राजकीय हाई स्कूल और बेसिक स्कूल की एक संयुक्त बैठक क्षेत्रीय अभिभावकों संग स्कूल परिसर में शनिवार को सुबह आठ बजे होगी। जिसमें नामांकन सहित तमाम विंदुओं पर चर्चा की जाएगी।राजकीय हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल मिश्र व कम्पोजिट विद्यालय सवायन के रमेश सिंह ने संयुक्त रूप एक पत्रक जारी कर आशय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में दोनों स्कूलों के प्रबन्धन समिति और क्षेत्रीय गणमान्य अभिभावक संयुक्त रूप से नामांकन से लेकर अन्य तमाम विंदुओं पर चर्चा करते हुए स्कूल प्रबंधन व विकास पर अपना सुझाव देंगे।