
अंबेडकरनगर
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को औलियापुर स्थित आनंद एंड कंपनी नमकीन निर्माण इकाई से 60 हजार रुपये कीमत की 400 किलोग्राम नमकीन को सीज कर दिया है। जांच के लिए नमकीन का नमूना भी लिया है।इसके अलावा पांच अन्य प्रतिष्ठानों से पांच नमूने एकत्रित किए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय की अगुवाई में टीम ने निबियहवा पोखरा स्थित मोहित मिष्ठान की दुकान से खोया, शिबलीपुर खुर्द बाजार में बजरंग मिष्ठान भंडार से खोया, रगड़गंज बाजार में प्रजापति मिष्ठान भंडार से बर्फी, शास्त्रीनगर में राजेश कुमार गुप्त सोनपपड़ी निर्माण इकाई से बेसन, राखी फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना लिया।
इसके अलावा आनंद एंड कंपनी नमकीन विनिर्माण इकाई औलियापुर से टीम ने नमकीन सेव व नमकीन मसाले का नमूना लिया। साथ ही मौके पर मिली करीब 60 हजार रुपये कीमत की 400 किलोग्राम नमकीन को सीज कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूने को जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।