
सिद्धार्थनगर। सीमा से सटे नेपाल के कृष्णानगर में नेपाल पुलिस ने सोमवार को तीन महिला और दो पुरुष सहित पांच लोगों को 25 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया चरस नेपाल से भारत की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस को आशंका है कि तस्कर इसे भारत में आपूर्ति करने वाले थे। कपिलवस्तु जिला पुलिस कार्यालय डीएसपी प्रवक्ता हरि बहादुर वली ने बताया कि कृष्णानगर में पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली की कुछ लोग चरस लेकर जा रहे हैं जो संभवत: भारत में जाने वाले हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम अलर्ट हो गई। इसी बीच तीन महिलाएं और दो पुरुष आते दिखे। संदेह होने पर पांचों को रोककर तलाशी ली गई। इनके पास से चरस बरामद हुई। पकड़े गए लोगों की पहचान जिला धादिंग खनियाबास गाऊ पालिका वार्ड नंबर पांच निवासी सेती तमांग के पास से पांच किलो 555 ग्राम, वहीं के ही निवासी रेंग दोन तमांग के साथ से पांच किलो 365 ग्राम, जिला सल्यान सिद्ध कुमाख गाऊ पालिका वार्ड नंबर पांच निवासी थल बहादुर रोका के पास से चार किलो 615 ग्राम, जिला धादिंग खनियाबास गाऊ पालिका वार्ड नंबर पांच निवासी सांग जोंग तमांगिनी के साथ से पांच किलो 480 ग्राम और जिला रुकुम भुगे गाऊ पालिका वार्ड नंबर 2 हाल जिला दांग लमही नगरपालिका वार्ड नंबर चार निवासी भावना बूढा के साथ तीन किलो 545 ग्राम सहित कुल मिलाकर 24 किलो 560 ग्राम चरस बरामद किया गया।
सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। यह जानने की कोशिश की जा रही कि चरस कहां से लेकर आ रहे थे और किसे आपूर्ति करने वाले थे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।