A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशउन्नाव

नौकरी लगवाने के नाम पर युवक ने लिया पत्रकार ने पैसा

बिग ब्रेकिंग उन्नाव

 

 

( उन्नाव ) आए दिन मीडिया ग्रुपों मे दलाली मे चर्चित तथाकथित पत्रकार संतोष अवस्थी की एक फिर नई दलाली सामने आयी हैं. आप को बताते मैं सोफियान Tv भारत न्यूज नेटवर्क का पत्रकार हू. संतोष अवस्थी और उनका साथी सरोज सिंह जो माखी का निवासी है। जो नवाब गंज मे अभी तक ढाबा चलाता था जो कि नशे बाजी के चक्कर मे बंद हो गया अब ये सरोज कब्बा खेड़े में ढाबा खोले हुए हैं आप लोगों को बताते चलें की संतोष अवस्थी मई 2023 में मुझे सरोज सिंह के ढाबे पर ले जाते हैं और वहां पर मेरा परिचय सरोज सिंह से संतोष अवस्थी करवाते हैं फिर मुझे दूसरे दिन संतोष लेकर जाते हैं और मुझे रोडवेज में नौकरी दिलाने की बात करते हैं संतोष अवस्थी कहते हैं कि ₹ 1 लाख रुपया दो मैं तुम्हारी रोडवेज में नौकरी लगवा दूंगा और और सरोज सिंह कहता है की सुफियान मेरा यातायात में सिस्टम है मैं तुम्हारी एक सप्ताह में जॉइनिंग करवा दूंगा और महीने की 24000 हज़ार मिलेंगे और संतोष अवस्थी बोले की यह मेरी पूरी गारंटी है अगर नौकरी नहीं लगेगी तो मैं पूरा पैसा वापस करूंगा उसके तीन से चार दिन बाद मैं इनको ₹1 लाख रुपया उनकी गाड़ी में बैठकर भाव सीखा हॉस्पिटल के पास देता हूं जिसका वीडियो भी मेरे पास मौजूद है पैसा लेने के बाद एक सप्ताह के बाद संतोष के पास फोन करता हूं तो संतोष कहते हैं कि तुमने पैसा देने में थोड़ी देर कर दी 15 दिन का समय और दो 15 दिन बाद जब मैं फिर से फोन करता हूं और सरोज से बात करता हूं तो यह मुझे आजकल -आजकल करके अक्टूबर माह गुजार देते हैं उसके बाद इनका नवंबर में फोन करता हू और संतोष अवस्थी कहते हैं की सुफियान ₹20000 सिक्योरिटी के नाते और दो जब तुम्हारी जॉइनिंग हो पाएगी फिर मैंने कहा भाई साहब यह तो पहले तुमने नहीं बताया तो उन्होंने कहा मुझे भी नहीं पता था अब क्या करेंगे हम लोग तुम्हारा एक लाख रुपया फंसा है वरना वह भी चला जाएगा ₹20000 और दो जब तुम्हारा काम हो पाएगा मैं ₹20000 और दिया फिर उसके बाद दिसंबर में यह ट्रेनिंग पर रामादेवी इलेक्ट्रिक बस में भेजते हैं वहां पर जब मैं पता किया तो ₹2 .40 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से देने को कहा और कन्डक्टर वालों ने यह भी कहा कि भैया यहां पर महीने में 15 दिन नौकरी होती है और सैलरी भी रुक जाती है जब मैंने कहा मुझे तो ₹24000 सैलरी बताया गया है तो उन्होंने कहा तुम्हारे साथ फ्रॉड किया है जब मैं यह बात जब मैं संतोष अवस्थी को बताया तो संतोष अवस्थी ने कहा तुम क्यों परेशान हो मेरा सिस्टम है इनका या सिस्टम प्रतिदिन 6:00 बजे के बाद दारु पीने के पश्चात सिस्टम चालू हो जाता है और या दारू पी के पूरी रात वसूली करते हैं आपको बता दें ये खदानों का ठेका लेता है जिसमें या ₹2000 का ठेका लेकर और दारू लेकर पूरी रात तथाकथित पत्रकार संतोष अवस्थी पहरेदारी करता हैं। और अब मैं फोन करता हू तो नाही फोन उठाता है ना ही पैसे देने को तैयार है। अभी कुछ दिन पहले सरोज सिंह और संतोष अवस्थी ने मुझे मिल कर बात चीत के बुलाया था। तो इन दोनों ने मेरे साथ गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। और बोला कि तुम्हारे अंदर जितनी भी ताकत हो लगा लेना और मुझसे पैसे लेके दिखाओ। और मेरा और प्रशासन भी कुछ नहीं कर सकता है मेरा सिस्टम है।

 

प्रशासन से गुजारिश है कि ऐेसे वसूली बाज पत्रकार पर कार्यवाही होनी चाहिए। मैं ही नहीं ना जाने कितनों का ये पैसा मार कर बैठे हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!