
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर मुक्तिबाग में किया वृक्षारोपण
रिपोर्टर दीपक शर्मा बामनवास
भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस पर आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को भारत विकास परिषद शाखा दौसा द्वारा स्थाई प्रकल्प मुक्ति बाग में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत विभिन्न प्रजातियां बिल्व पत्र,पीपल , अशोक , करंज , चमेली, चंपा, तुलसी अपराजिता इत्यादि के 151 पौधे रोपे गए तथा परिषद का एक पेड़ एक सदस्य के तहत इन पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी सदस्यों को दी गई तथा यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को मुक्ति बाग पर आकर श्रमदान का कार्य भी किया जाएगा।
परिषद अध्यक्ष संजय पीलवा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जिस प्रकार से पर्यावरण में असंतुलन होता जा रहा है उसको संतुलित करने के लिए पौधारोपण अपनी महती भूमिका निभाता है । पीलवा ने आह्वान किया कि हम लोग पर्यावरण संरक्षण में प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लें तथा प्लास्टिक के बने उत्पाद का प्रयोग नहीं करें।
परिषद संरक्षक डॉक्टर संतोष वार्ष्णेय ने मुक्ति बाग में लगे हुए वृक्षों की जानकारी दी और अपने पुराने अनुभवों को सभी सदस्यों को बताया ।
सचिव विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तथा पर्यावरण प्रकल्प के अंतर्गत मुक्ति बाग में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी दिनेश नाटाणी ने पर्यावरण के बारे में पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी विष्णु देव खंडेलवाल, जिला संयोजक राजेश जटवाड़ा डॉक्टर ललित वधावन ,नवीन रेला,विकास अग्रवाल, अमित भेडोली,राम धोंकरिया , विजय मित्तल, विमल धोंकरिया, शिवचरण सोंखिया, प्रेम शर्मा , संजय जैन, कविता रेला, जागृति रेला, सचिन मोदी, पिंकी सकट, बीना जैन, कुसुम खंडेलवाल, शेफाली डांगरवाडा, विपिन जैन , अजय खंडेलवाल, घनश्याम सिंघल, संजय जैन, अंकित जैन,मनोज बेवाल एवं नवीन सदस्य डॉ.ललित वधावन सहित अन्य परिषद सदस्य गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुक्ति बाग एवं पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी मुकेश गुप्ता डांगरवाड़ा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।