A2Z सभी खबर सभी जिले की

केतन कांवेंट स्कूल में भूजल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

 Aligadhnewsकेतन कांवेंट स्कूल में भूजल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

 

सहायक भूभौतिकविद् श्यामवीर सिंह ने भूजल दोहन के संकट एवं संचयन के लाभ पर किया जागरूक

Related Articles

अलीगढ़ 17 जुलाई 2025 भूजल सप्ताह के द्वितीय दिवस गुरूवार को शहरी क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित केतन कांवेन्ट स्कूल में कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, भूगर्भजल विभाग खण्ड-यांत्रिक अलीगढ के तत्वाधान में सहायक भू-भौतिकविद् श्यामवीर सिंह की उपस्थिति में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

निबन्ध प्रतियोगिता के उपरांत सहायक भू-भौतिकविद् श्यामवीर सिंह ने विद्यालय के बच्चों को भूजल दोहन के संकट एवं उसके संचयन के लाभ व भविष्य के लिए भूजल की उपलब्धता कम होने के संबंध में जानकारी साझा करते हुए जल संचयन के लिए प्रेरित किया और जल संचयन के लिए उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि भूजल प्रचार प्रसार रथ द्वारा जिले के सभी विकास खण्डों एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता के लिए पोस्टर्स, वैनर्स, होर्डिंग द्वारा प्रदर्शन कर सभी जनमानस को जल संचय के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!