
Aligadhnewsकेतन कांवेंट स्कूल में भूजल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
सहायक भू–भौतिकविद् श्यामवीर सिंह ने भूजल दोहन के संकट एवं संचयन के लाभ पर किया जागरूक
अलीगढ़ 17 जुलाई 2025 भूजल सप्ताह के द्वितीय दिवस गुरूवार को शहरी क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित केतन कांवेन्ट स्कूल में कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, भूगर्भजल विभाग खण्ड-यांत्रिक अलीगढ के तत्वाधान में सहायक भू-भौतिकविद् श्यामवीर सिंह की उपस्थिति में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता के उपरांत सहायक भू-भौतिकविद् श्यामवीर सिंह ने विद्यालय के बच्चों को भूजल दोहन के संकट एवं उसके संचयन के लाभ व भविष्य के लिए भूजल की उपलब्धता कम होने के संबंध में जानकारी साझा करते हुए जल संचयन के लिए प्रेरित किया और जल संचयन के लिए उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि भूजल प्रचार प्रसार रथ द्वारा जिले के सभी विकास खण्डों एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता के लिए पोस्टर्स, वैनर्स, होर्डिंग द्वारा प्रदर्शन कर सभी जनमानस को जल संचय के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।