
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
लोक सभा चुनाव को लेकर स्थानीय ट्रॉमा सेंटर के सभागार में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी के अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थकर्मी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थकर्मियो को लगाए गए ड्यूटी की जानकारी दिया गया। मौके पर उपस्थित उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने कहा कि जिन स्वास्थ कर्मियों का ड्यूटी मतदान केंद्र में लगाया गया है वे सभी 12 मई को ही अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान अवधि के दौरान स्वास्थ सुविधा बहाल करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर स्वास्थ संबंधी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ व्यवस्था किया गया है। उन्होंने कहा कि जहा फस्ट एड की व्यवस्था रहेगा। उन्होंने कहा की वैसा मामला जहा स्थिति गंभीर है तत्काल एंबुलेंस की सूचना करेंगे और वरीय पदाधिकारी को सूचना देंगे ताकि समुचित इलाज किया जा सके।
सभी स्वास्थ कर्मी मतदान केंद्र में बेहतर सुविधा देने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही किसी लोगो को कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे। बैठक में डा ब्रजेश, डा निशा, डा अपराजिता, प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, सहायक बीपेश राज तमांग,
एमपीडब्लू अशफाक अहमद, लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी, सीएचओ सोनम कुमारी, शांति लकड़ा, प्रेमा लकड़ा, राज्य प्रशिक्षक सुभाष पासवान, स्वास्थ कर्मी संगीता कुमारी, अंजू कुमारी, कल्पनाकुमारी, मायावती कुमारी, संजू कुमारी, अनिता कुमारी सहित काफी संख्या में स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।