
भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए किया काम : टेनी
लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा गोला गोकर्णनाथ के विकासखण्ड बांकेगंज के ग्राम जलालपुर, बहारगंज, टिहुलिया एवं गोपालापुर तथा विकासखण्ड बिजुआ के ग्राम रायपुर, जोधपुर, रड़ा चौराहा, पड़रिया तुला, बस्तौला चौराहा, बिजुआ, पड़रिया तिलकापुर तथा विधानसभा पलिया की नगर पंचायत भीरा के मेन मार्केट भीरा बाजार में जनसम्पर्क किया।
भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा गोला गोकर्णनाथ के विकासखण्ड बांकेगंज के ग्राम जलालपुर, बहारगंज, टिहुलिया एवं गोपालापुर तथा विकासखण्ड बिजुआ के ग्राम रायपुर, जोधपुर, रड़ा चौराहा, पड़रिया तुला, बस्तौला चौराहा, बिजुआ, पड़रिया तिलकापुर तथा विधानसभा पलिया की नगर पंचायत भीरा के मेन मार्केट भीरा बाजार में जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब लोकसभा चुनाव के मात्र 13 दिन बचे है और लोकसभा चुनाव में अन्य कोई पार्टी दिख ही नहीं रही है। पहले जब चुनाव होता था और हम लोग किसी गांव में जाते थे तो छोटे-छोटे बच्चे चुनाव हो रहा है इसका एहसास करा देते थे पहले बच्चे गांवों में पर्चा मांगने लगते थे इतना उत्साह रहता था उन छोटे-छोटे बच्चों में भी मगर अब तो बच्चे भी पर्चा नहीं मांगते है। ऐसा चुनाव मैंने कभी नहीं देखा अबकी बार हमारे विरोधी पार्टी दिखाई ही नहीं दे रही है लग रहा है भारतीय जनता पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ रही है। 2014 से पहले इंदिरा आवास के लिए लाभार्थियों को 25000 रूपया मिलता था जिसमें से कुछ रूपये दलाल भी ले लेते थे बाकी के रूपये से तो दीवार भी खड़ी नहीं होती थी मगर 2014 में भाजपा की सरकार बनते ही हमारी सरकार ने इसमें छह गुना इजाफा करते हुए 150000 रूपया धनराशि मनरेगा और शौचालय का मिला कर दिया।
कार्यक्रम में योगेश वर्मा विधायक सदर, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, मुन्ना लाल अवस्थी सांसद प्रतिनिधि, ठाकुर प्रसाद गंगवार, राजेश शुक्ला, प्रभात शुक्ला बाजपेई, विपिन मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।