*कानपुर लोकसभा सीट के नतीजे पर अंत तक अटकी रही भाजपा प्रत्याशी की सांसे*
कानपुर नगर। कानपुर लोकसभा सीट संख्या 43 जिस पर लगातार दो मर्तबा से बीजेपी का कब्जा रहा। सन 2014 के लोकसभा चुनाव में मुरली मनोहर जोशी ने 223046 वोटो से श्री प्रकाश जायसवाल को हराया था उसके बाद 2019 में सत्यदेव पचौरी ने पुनः श्री प्रकाश जायसवाल को 155943 वोटो से हराया था, लेकिन इस बार जब बड़ी ही मेहनत से उत्तर प्रदेश विधानसभा के
अध्यक्ष सतीश महाना, मेयर प्रमिला पांडे, बीजेपी के विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, कांग्रेस छोड़कर आए अजय कपूर, और दर्जनों ऐसे लीडर जो सपा, बसपा, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे उसके बाद भी रमेश अवस्थी को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। जहां जीत लाखों वोटों से होनी सुनिश्चित थी वहां 20968 वोट से जीत हासिल की गई। इस चुनाव में आलोक मिश्रा हार कर भी जीते हुए माने जा रहे हैं।
मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरु हो गई। यूपी की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली सीट पर
भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच कांटे की टक्कर चली। वोटों की गिनती नौबस्ता गल्ला मंडी में बने मतगणना स्थल पर हुई। भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को 443055 लाख वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को 422087 लाख वोट मिले। जब की बसपा प्रत्याशी
कुलदीप भदौरिया को 12032 मत मिले। कानपुर में एक बार फिर भगवा परचम लहराया भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया, वहीं कांग्रेस-सपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी दिखी।
ज्ञातव्य हो कि कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 16,62,859 मतदाता थे। इनमें से 53.05 फीसदी यानी 8,82,074 लोगों ने वोट डाले थे।
* देवेंद्र सिंह भोले जीते, राजाराम पाल को करना पड़ा हार का सामना*
अकबरपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने 231831 लाख वोटों से जीत दर्ज की है। उनकी टक्कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजा रामपाल से थी। देवेंद्र सिंह भोले को कुल 514256 लाख वोट मिले। वहीं सपा के राजा राम पाल को कुल 469766 लाख वोट प्राप्त हुये। जब की बसपा प्रत्याशी राजेश द्विवेदी को 72679 मत मिले।
*व्यापारियों ने शरबत वितरण कर की भव्य अतिशबाजी*
केंद्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने वा कानपुर, अकबरपुर मिश्रिख लोकसभा की जीत की खुशी में एवं लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता की अगुवाई में कानपुर के व्यापारी समाज की ओर से भारत माता मंदिर घंटाघर में सुबह 11 बजे से लगातार अनवरत केसरिया
शरबत का वितरण किया गया और जैसे ही परिणाम स्पष्ट होते गए और कानपुर की सीट पर जैसे ही भाजपा ने जीत दर्ज की वैसे ही विनोद गुप्ता के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया, क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने बताया कि कानपुर का व्यापारी समाज केंद्र में एनडीए की सरकार
बनने पर बेहद उत्साहित और प्रसन्न है हम सभी व्यापारियों के द्वारा कानपुर, अकबरपुर लोकसभा सीट पर विजय एवं एनडीए की सरकार बनने पर जश्न मनाया गया है निश्चित रूप से देश में एनडीए अपने तीसरे टर्म में देश का और भी अधिक विकास करेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है।
प्रमुख रूप से शेष नारायण त्रिवेदी, किशोर सक्सेना, रोशन लाल अरोड़ा,अमित दोसर, संजय त्रिवेदी, पवन दुबे, मुकुल वर्मा, दीपक खन्ना, दीपक गुप्ता, श्याम रुइया, अशोक महेश्वरी, हरि ओम अग्रहरी,राकेश सिंह, विराट गुप्ता, शीबू गुप्ता, देवा अग्रवाल, सिद्धार्थ अवस्थी, मोहित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विक्रम पंडित, कैलाश पांडे, अंकुर शुक्ला, रमेश अग्रहरी आदि मौजूद रहे।
*मिश्रिख लोकसभा से अशोक रावत के जीतने पर कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा कराया*
बिल्हौर विधानसभा में मिश्रिख लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत की ऐतिहासिक जीत होने पर बिल्हौर विधानसभा में चुनाव संयोजक अधिवक्ता जेपी कटियार व विक्रम मिश्रा की मेहनत रंग लाई कानपुर मे में जीत होने के बाद में कानपुर से बिल्हौर तक कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत हुआ जो भी कार्यकर्ता रास्ते में मिला सभी को जेपी कटियार ने गले लगाया वहीं पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जेपी
की प्लानिंग और सूझबूझ की भी तारीफ करते नजर आए सांसद प्रतिनिधि रहे रवि वाजपेई ने बताया कि हम सब कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है वह सभी इस जीत की हकदार हैं बिल्हौर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिपाही लाल कठेरिया, चौबेपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला व पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर राजेश कोरी ने बताया कि जीत के लिए टारगेट पर ही सभी को काम करना होता है तभी परिणाम मिलता है केवल दिखावा करने में जीत हासिल नहीं होती है । जब जमीन पर काम किया
जाता है तभी जीत हासिल होती है। चौबेपुर, शिवराजपुर ,उत्तरीपुरा, बिल्हौर में कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत हुआ पटाखे फोड़े और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। उत्तरीपुरा में सुनील मिश्रा के प्रतिष्ठान पर जोरदार स्वागत हुआ इस मौके पर बिल्हौर विधानसभा के चुनाव संयोजक अधिवक्ता
जेपी कटियार, विक्रम मिश्रा, रवि बाजपेई, बिल्हौर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिपाही लाल कठेरिया चौबेपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला व पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश कोरी, उमेश उर्फ रामू कटियार, सुनील मिश्रा, गुड्डू सिंह, रोशन बाबू, शिव शंकर, मन्नत त्रिपाठी, बरांडा जिला पंचायत सदस्य महमूद अली, शुभ्रांशु कटियार आदि।
*सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार भी रहा वोट कम होने का कारण*
आपको बताते चलें की जनता के बीच यह चर्चा आम रही कि भाजपा प्रत्याशी को जनता वोट नहीं करना चाहती थी, कारण यह था कि बेरोजगारी के साथ साथ गरीब जनता विभागों के भ्रष्टाचार से परेशान है,मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर हर एक सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर आ गया है बिना पैसा दिए तो काम होता ही नहीं है। नगर निगम और कड़ा के भी सुविधा शुल्क वाले मामले चर्चा
में रहे साथ यह भी चर्चा में रहा कि नगर निगम और केडीए ने गरीबों को खूब छकाया वही जो रसूख वाले लोग हैं उनके अवैध निर्माण और कब्जे इन विभागों को नजर नहीं आ रहे हैं। जनता की मानें तो पुलिस भी जुआ सट्टा, जरायम अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है। सहारा में डूबा पैसा वापस नहीं मिला।
अगर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी सरकारी विभागों को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया गया भ्रष्टाचार नहीं समाप्त हुआ तो आने वाले समय में बीजेपी को किसी भी सीट पर जितना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा।
*मतगणना के दौरान जिला प्रशासन राहत चुस्त दुरुस्त*
नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में मतगड़ना केंद्र बनाया गया था। जॉइंट पुलिस कमिश्नर से लेकर सभी डीसीपी और एसीपी समेत काफी संख्या में पुलिस बल, एलआईयू, जेड ओ, बीएसएफ, पीएसी भी तैनात थी। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का कार्य संपन्न हुआ है।