A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अंबेडकर नगर 90 स्कूलों में पहुंचेगी बिजली 10 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर

लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने 90 परिषदीय विद्यालयों में भी बिजली की राह आसान कर दी है। ऐसे में बिजली कनेक्शन से वंचित 90 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।शीघ्र ही उन्हें भी पंखे की हवा मिलने लगेगी। कनेक्शन के लिए बीएसए कार्यालय ने पावर कारपोरेशन को 72 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करा दी है।

मालूम हो कि जिले में 1583 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें 140 विद्यालय ऐसे थे जहां बिजली कनेक्शन नहीं हुआ था। इन विद्यालयों की तरफ से झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया गया। इनमें 50 उन विद्यालयों में पावर कारपोरेशन ने बीते दिनों बिजली कनेक्शन कर दिया जिनकी बिजली खंभे से दूरी 40 मीटर से कम थी। शेष 90 विद्यालय महज इसलिए बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए क्योंकि दूरी अधिक थी।

ऐसे में संबंधित विद्यालयों में कनेक्शन के लिए बिजली विभाग ने बीएसए कार्यालय को 72 लाख रुपये का इस्टीमेट सौंपा था। कनेक्शन के लिए न सिर्फ अधिक लंबी केबल लगनी है बल्कि बीच-बीच में नए बिजली खंभे भी लगने हैं। इस बीच बीएसए कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन से आवश्यक राशि उपलब्ध हुई तो बीएसए कार्यालय ने इसे बिजली विभाग को भेज दिया। उधर डीएम अविनाश सिंह ने चुनाव से पहले संबंधित विद्यालयों में बिजली कनेक्शन दिए जाने का निर्देश दिया है।

बिन कनेक्शन आ रहा बिजली का बिल

विकास खंड बसखारी के टंडवा ओझा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बिजली कनेक्शन तो नहीं है लेकिन वर्ष 2002 से नियमित रूप से बिजली बिल आ रहा है। इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन ने जिम्मेदारों से की लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। प्रधानाध्यापक वीरबहादुर मौर्या ने कहा कि विद्यालय के सामने से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। इसके बाद भी कनेक्शन नहीं हो सका है। इसके लिए कई बार बीएसए कार्यालय से बात की गई। लगातार बिजली बिल आने की भी शिकायत दर्ज कराई गई। कहा कि विद्यालय में लगभग 290 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

बिजली कनेक्शन का है इंतजार

कंपोजिट विद्यालय बीबीपुर भुसौली के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में बिजली कनेक्शन नहीं है। विद्युत खंभा 50 मीटर दूर स्थित है। दूरी अधिक होने के चलते ही बिजली विभाग कनेक्शन नहीं कर रहा है। इसके लिए झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय चिलवनिया व प्राथमिक विद्यालय मंगुराडिला द्वितीय में भी विद्युत खंभे की दूरी अधिक होने के चलते बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है।

अब जगी कनेक्शन मिलने की उम्मीद

विकास खंड कटेहरी स्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश सिंह ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए दो बार झटपट पोर्टल पर आवेदन किया गया। अभी तक कनेक्शन नहीं हो सका है। इसके चलते गर्मी में छात्र-छात्राओं को मुश्किलें होती हैं। इसी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय धरमपुर व विकास खंड कटेहरी के प्राथमिक विद्यालय गोसाई का पूरा में भी झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद कनेक्शन नहीं हो सका है। इन सभी स्कूलों को अब कनेक्शन हो जाने की उम्मीद है।

जल्द शुरू होगा कार्य

बीएसए कार्यालय से 72 लाख रुपये की राशि उपलब्ध हो गई है। शीघ्र ही संबंधित विद्यालयों में बिजली कनेक्शन दिए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। – अनूप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!