
*ड्यूटी में लापरवाही पर लाइनमैन की वेतन वृद्धि रुकी*
अंबेडकरनगर। बिजली चोरी व बकाया बिल वसूली को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य अभियंता विद्युत अयोध्या हरीश बंसल के नेतृत्व में टीम ने भीटी व जमुनीपुर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोनों बाजारों में जांच के दौरान 50 हजार से अधिक बकाया बिल वाले 33 लोगों का कनेक्शन काटा गया। साथ ही जमुनीपुर उपकेंद्र पर तैनात एक लाइनमैन की ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी।
बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य अभियंता विद्युत अयोध्या हरीश बंसल ने अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल व अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सिंह के साथ भीटी विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश देने के साथ ही भीटी बाजार में सघन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान 50 हजार रुपये से अधिक बकाया बिल वाले 15 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद टीम जमुनीपुर पहुंची। उपकेंद्र के निरीक्षण के बाद जमुनीपुर बाजार में जांच अभियान चलाया। इस दौरान 18 ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जिनका 50 हजार रुपये से अधिक बिल बकाया था। इसी बीच मुख्य अभियंता ने पाया कि बिजली बिल वसूली में लाइनमैन फूलचंद अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न बेहतर ढंग से नहीं कर रहा, इस पर उन्होंने उसके वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी।
चार के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बिजली चोरी रोकने को लेकर बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने चंदनपारा गांव में विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान चार लोग चोरी से बिजली का प्रयोग करते हुए मिले। इस पर अधिशासी अभियंता ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया।