
*" प्रवेश उत्सव के साथ शत प्रतिशत नामांकन, ठहराव एवं उपलब्धि का लक्ष्य निर्धारित करें ":- श्री सोलंकी*
====================
बांगरदा की शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश उत्सव मनाया
====================
बांगरदा ( खरगोन )=- प्रवेश उत्सव शिक्षा एवं शिक्षण के प्रति उमंग,उत्साह एवं जागरूकता के लिए है. 6 से 14 आयु वर्ग के शतप्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन, कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों का कक्षा 8 तक निरंतर शिक्षण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ उपलब्धि प्रवेश उत्सव का प्रमुख लक्ष्य है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए शिक्षक, विद्यार्थी एवं पालको को पूर्ण मनोयोग के साथ उत्तरदायित्वों के निर्वाह का संकल्प लेना चाहिए
उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांगरदा में आयोजित स्कूल चले हम- प्रवेश उत्सव के अवसर पर संस्था प्राचार्य वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किये. मां सरस्वती के पूजन के साथ कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का मंगल तिलक करते हुए पुष्प वर्षा का क्रम संपन्न किया गया।
विद्यार्थियों के सुचारू पूर्ण शिक्षण के लिए पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें निष्पक्ष मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया गया ।
:-रामेश्वर फूलकर पत्रकार बांगरदा