A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़
Trending
दोहरी जिंदगी- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

दोहरी जिंदगी- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन “विख्यात”
बाहर से,
हम दोनों।
एक दूसरे के बहुत ही,
नजदीक हैं।
मगर,
शायद उतने ही,अंदरुनी हम।
एक दूसरे से,
बहुत दूर -बहुत दूर हैं।
दोहरी जिंदगी।
हम एक दूसरे के लिए “विख्यात”,
क्यूं जी रहे हैं।
खून के घूंट,
आखिर क्यूं,
पी रहे हैं।