
जिला मैहर=====अंर्तगत संतोष चौधरी राजू चौधरी प्रकाश चौधरी बिनोद चौधरी गोला मठ के पीछे जो कई बरसों से उनके वहां मकान बने हैं,, इसके बाद भी मैहर सीएमओ द्वारा बिना कोर्ट के आदेश के जेसीबी मशीन भेजवाकर इन गरीबों के मकान गिराने के लिए प्रताड़ित कर रहें हैं,, जबकि वहां पर इन गरीबों के प्रधान मंत्री आवास के मकान भी बने हैं आज जब मैहर नगर पालिका अधिकारी सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि ये आवास फर्जी तरीके से बने हैं जबकि प्रधान मंत्री आवास के बकायदे नियम के
अनुसार विधिवत फोटो खींचकर भोपाल दिल्ली अधिकारियों के पास भेजी जाती हैं,, इसके बाद सरकार आवास के लिए पैसा देती है जबकि इन गरीबों को आवास का पैसा भी किस्त बाई किस्त मिल चुका है मकान भी आवास के बन जाने बावजूद भी मैहर सीएमओ के द्वारा बिना कोर्ट के आदेश के नियमों का उलंघन किया जा रहा है जबकि इन गरीबों का मुकदमा मैहर सिविल कोर्ट में विचाराधीन है इसके बाद भी मैहर सीएमओ के द्वारा कोर्ट के नियमों का उलंघन किया जाता है,,,,