
छेड़खानी व धमकाने को लेकर दी तहरीर, छानबीन में जुटी खाकी
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने मकान मालिक पर बदनीयती से अश्लील हरकत व धमकी दिये जाने के आरोप को लेकर तहरीर दी है। लीलापुर थाना के सगरा सुंदरपुर मोती का पुरवा निवासी राजेश सरोज की पत्नी कंचन सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती उन्नींस जून को वह अपनी दुकान पर बैठी थी। इस बीच आरोपी मकान मालिक किराये के बहाने दुकान के अंदर घुस आये। पीडिता को अकेला देख आरोपी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। शोर सुनकर पीडिता की पुत्री पहुंची तो उसकी चीखपुकार पर आसपास के लोग जुटने लगे। आरोपी ने पीड़िता को पुलिस में शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।