
अब अलीगढ़ में छौनकर नई कंपनी अरबन इंफ्राटेक कूड़ा उठाने का कार्य करेगी
अलीगढ़
गंदगी , कूड़ा न उठने की समस्या से जूझ रहे महानगर में शुक्रवार से बड़ा बदलाव होने जा रहा है । आज से एटुजेड से कूड़ा उठान का काम छौनकर नई कंपनी अरबन इंफ्राटेक को दिया जा रहा है । 12 साल बाद हो रहे इस बदलाव में कई महत्वपूर्ण शर्तें भी रखी गई हैं । यह कंपनी घर – घर कूड़ा उठान के साथ मुख्य सड़कों व गलियों को साफ रखेगी । शौचालयों की देखरेख व सफाई भी करेगी । किसी भी गृहस्वामी की शिकायत का निस्तारण न होने तक कंपनी को क्लीनचिट नहीं दी जाएगी । नगर निगम सीमा विस्तार से पहले तक कुल 70 वाड़ों में से 35 वाडों से एटूजेड द्वारा कूड़ा उठान किया जा रहा था । जिसका निस्तारण , एटूजेड के मथुरा रोड प्लांट पर किया जाता है । इसका खर्च भी कंपनी को दिया जाता है । इस काम पर कुछ समय से सवाल खड़े हो रहे हैं । बदलाव के तहत एटूजेड का करार 29 फरवरी को खत्म कर दिया गया । अब एटूजेड सिर्फ प्लांट में कूड़ा निस्तारण करेगी । कूड़ा उठान का काम अरबन इंफ्राटेक को दिया गया है ।