
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम
कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गली गली जाकर हर घर में संपर्क कर के मतदाताओं को जागरूक किया और और यह भी समझाया की हर ब्यक्ति अपने मत का ख़ुद मालिक है और बगैर किसी के दबाव में आए हुए अपने मत का सही प्रयोग करें और भारत के निर्माण में अपना योगदान दें और मतदान करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है जो 18वर्ष के हो चुके हैं