
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
मझिआंव नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्षा सुमित्रा देवी ने गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर एवम अधीक्षण अभियंता से मिलकर आवेदन दिया.और मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति कराने की मांग की.
सुमित्रा देवी ने पदाधिकारियों से कहा कि लहलहे –भगोडीह 220 kva संचरण लाइन के चार टावर ध्वस्त हो जाने के कारण विगत 15 दिनों से नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत विद्युत की आपूर्ति 24 घंटे में कुल मिलाकर 1–2 घंटे ही मिल रही है, जिससे इस भीषण गर्मी में आमलोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो गई है.जबकि निकटवर्ती के निकायो में बिजली काफी बेहतर है.
इस संबंध में सुमित्रा देवी ने बताया कि वार्ता करने के बाद बिजली विभाग के पदाधिकारी वरीय प्रबंधक ई. महेश्वर कुमार ने आश्वासन दिया है कि कल से बिजली आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा, और टावर निर्माण कार्य पूरा होने पर नियमित बिजली आपूर्ति पूरी की जायेगी.
मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार,अमित वर्मा, चिंटू, परीखा जी, पिंटू खान,उपस्थित थे.