A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

किसानों के साथ पावर ग्रिड भड़ला ट्रांसमिशन लि, कम्पनी कर रही मनमर्ज़ी

मंडला कल्ला के रामनगर के किसानों ने लगाया आरोप

फलोदी जिले के लोहावट तहसील क्षेत्र के ग्राम रामनगर में पावर ग्रिड भड़ला ट्रांसमिशन लि कंपनी का विधुत लाइन का कार्य चल रहा है जहां टावर नंबर 47/0 के टावर के खेत मालिक द्वारा बताया गया कि इलेक्ट्रॉनिक एक्ट 2023 वह इंडियन टेलिग्राफ एक्ट 1885 के विरोध में कंपनी अपने दमखम के साथ किसानों का अत्याचार कर रही है वहीं खेत में लगे राज्य वर्ष खेजड़ी के पौधों को नियम विरुद्ध बिना मुवाहजा दिये निकाल कर जबरदस्ती कार्य कर रही है जिससे किसान कंपनी के दमखम के आगे कुछ नहीं कर पा रहे हैं वही समाजिक कार्यकर्ता किसान शैतानाराम ने बताया कि हम गांव के लोग हैं तथा कम्पनी के पावर के आगे हमारी कोई नहीं सुनता जबकि किसान की आजिविका का साधन केवल खेती बाड़ी पर निर्भर है वर्षो पुराने खेजड़ी के पौधे को कंपनी तोड़ रही है यह सभी टेलिग्राफ एक्ट के खिलाफ है फिर भी कंपनी अपनी मनमर्जी कर रही है आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है यदि समय रहते कंपनी किसानों उचित मुआवजा नहीं दिया और इस तरह मनमर्जी की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे जबकि रामनगर विश्नोई समाज के बहुमूल्य क्षेत्र है विश्नोई समाज हमेशा पर्यावरण को लेकर आपनी जान देते आए हैं पवार ग्रिड कंपनी खेजड़ी के पौधों की भरपाई करें वरना कंपनी के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे
,,रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी,,,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!