चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर के प्राइवेट अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ऑपरेशन ब्लैक थण्डर के तहत की कार्रवाई

सीकर. शहर में संचालित निजी अस्पतालों में आमजन को दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं व सुविधाओं को चिकित्सा विभाग द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं अनाधिकृत रूप से संचालित निजी चिकित्सालयों (बिना एलोपैथिक चिकित्सक के संचालित चिकित्सा संस्थान) पर कार्रवाई की जाएगी। इसी सिलसिले के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह व जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी मोहिन्द्र बाजिया ने सीकर शहर के फतेहपुर रोड पर संचालित मन्नत अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मन्नत अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी, वार्ड वॉय कोई नहीं था। अस्पताल में लगे चिकित्सकीय उपकरण धूल फांक रहे थे। वहीं दवाइयों व बैड पर धूल मिट्टी जमा थी। अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम देखकर सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह व चिकित्सा विभाग की टीम दंग रह गई। इस अस्पताल में चिकित्सक की नेम प्लेट, बैनर आदि लगे हुए थे, लेकिन चिकित्सक नहीं मिले।
अस्पताल में इमरजेंसी, आईसीयू आदि वार्ड बने हुए थे, लेकिन वार्ड में रखे बैड पर बिछी चदर व गद्दों पर धूल मिट्टी जमा हुई थी। वहीं ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू व अन्य वार्ड में लगे उपकरणों पर धूल जमी हुई मिली। इस पर क्लीनिकल एस्टेबलिसमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण निरस्त कर दिया गया।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति शुभ्रा सिंह के निर्देश पर इस ऑपरेशन के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।