
हार्दिक पांड्या एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर है जिन्होने टी20 विश्वकप मे 300रन बनाने के साथ 20विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच मे हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेली है।बल्कि एक विकेट भी लिया है।हार्दिक ने टी-20 विश्व कप मे बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।टी20 विश्वकप के अपने कैरियर मे हार्दिक ने 13मैचों की इनिंग मे302रन बनाए है। उनका औसत रन रेट 27•45 स्ट्राइक रेट 137•’89 का है। उनके नाम दो अर्धशतक बेस्ट स्कोर 63का है। हार्दिक ने 21मैचों मे 21रन भी लिए है।