A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में *विशाल एकता वाहन रैली*

पूज्य सिंधी पंचायत ऑडिटर रवि तलरेजा ने जानकारी देते हुए बताया की भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर पूज्य सिंधी पंचायत विदिशा द्वारा आयोजित *विशाल एकता वाहन रैली दिनांक 7/4/2024 दिन रविवार को स्थान झूलेलाल मंदिर प्रांगण* सिंधी धर्मशाला डंडा पूरा विदिशा से *प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ*सिंधी कॉलोनी बस स्टैंड नीमताल हॉस्पिटल रोड माधवगंज निकासा तिलक चौक डंडापूरा से होती हुई वापस सिंधी धर्मशाला डंडापुरा में समापन की जाएगी आप सभी सादर आमंत्रित हैं सिंधी समाज के सभी सम्माननीय सदस्यों सेआग्रह की
आप अपने दोपहिया वाहन लेकर अवश्य पधारें
* दीवान मंगतानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत विदिशा एवं महामंत्री मनोज पंजवानी पूज्य सिंधी पंचायत तथा
* पूज्य सिंधी समाज पुरोहित पंडित राकेश शर्मा
एकता वाहन रैली में विदिशा शहर के सिंधी समाज जनो से शामिल होने की अपील करते है।