
गढ़वा से
बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में शुक्रवार को नए इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन में नए सत्र से बीटेक, डिप्लोमा, एमबीए, बीबीए, बीसीए, एमसीए आदि कोर्स का संचालन किया जाएगा।
उद्घाटन से पूर्व बाबा अवधूत राम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ एमके सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का प्रारंभ इस भवन से हो रहा है और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में छात्र-छात्राएं देश में बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ लल्लन सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का ज्ञान विद्यार्थियों में होना आवश्यक है।
तकनीकी शिक्षा देश को नित नई ऊचाइयो पर ले जायेगा। तकनीकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने भवन मे संचालित विभिन्न कोर्स के बारे मे बताया। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने तकनीकी महाविद्यालय के उद्घाटन पर बधाई एवं शुभकामना दी।
मौके पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ उमाशंकर मिश्रा, डॉ मनीष दुबे, नीतेश पाठक, एसके ओझा, एनके प्रसाद, सुभाष कुमार, राकेश सिंह, प्रवीण सिंह, सुबोध शर्मा, उमाशंकर वैद्य, अनिमेष चौबे, हिमांशु वैद्य, रविराज, उपेंद्र विश्वकर्मा, नितीश कुमार आदि उपस्थित रहे।