
पंकज मास्टर(अखंड भारत न्यूज)
बलिया जिले में इस समय पुलिस वालों की गुंडई बढ़ती जा रही है बीते दिनों उभाव थाने में पुलिस वाले ने एक पत्रकार की पिटाई कर दी l आए दिन पुलिस कहीं ना कहीं कानून को खुद तोड़ते हुए नजर आ रही है l राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के पदाधिकारी के ऊपर हुए पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन सिंह के नेतृत्व में बलिया जिले और मऊ जिले के पदाधिकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिये l बीते दिन संगठन के पत्रकार साथी *चन्दन कुमार* अपने जमीनी विवाद के सन्दर्भ में उभाव थाना पहुचे थे l लेकिन थाने के कुछ नामांकित (……) कांस्टेबल इनके साथ अनुचित दुर्व्यवहार किये विरोध करने पर चन्दन कुमार को थाने में बंद करके मारे और उनका मोबाइल, ID तथा माइक छीन कर रख लिये l
पत्रकार के साथ पुलिस की मारपीट की घटना निंदनीय है। पत्रकारों को अपना काम करने का अधिकार है और उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए। प्रशासन को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने में राष्ट्रीय, प्रदेशीय, जनपदीय तथा तहसील स्तर के पदाधिकारी गण मौजूद थे ll