A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया आजादी का पर्व, के.जी.कान्वेंट स्कूल मे श्रीमती भास्कर द्वारा ध्वजारोहण किया गया

महासमुंद से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट अखंड भारत न्यूज़ छत्तीसगढ़ :-------

महासमुंद/सरायपाली :-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के 79 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित के. जी. कानवेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल सरायपाली में आज ध्वजा रोहण किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के जी कान्वेंट स्कूल की कार्यक्रम मे श्रीमती कुमारी भास्कर की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित किया गया । श्रीमती भास्कर ने आज की कार्यक्रम मे अपने संदेश में कहा कि 15 अगस्त 2025 को भारत अपनी गौरवमयी आज़ादी का 79 वर्ष मना रहा है यह स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों, कठिन संघर्षों और असाधारण त्याग का परिणाम है। महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे महापुरुषों सहित असंख्य ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने-अपने तरीकों से देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम उन सभी बलिदानियों के प्रति कृतज्ञ हैं और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।


देश की आज़ादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारे वीर जवानों और सुरक्षा बल के सदस्यों ने भी समय-समय पर अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह अद्वितीय योगदान सदा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और प्रगति में अपनी सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएँ, ताकि भारत आने वाली पीढ़ियों के लिए और भी मजबूत, समृद्ध एवं गौरवशाली बने ।


समस्त स्कूल के स्टाप एवं नन्हे मुन्हे बच्चों को कुमारी भास्कर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं दिया गया ।
स्कूल की प्राचार्य, समस्त शिक्षक गण आज की कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!