
*अंबेडकर नगर*
*जहागीरगंज थाने में तैनात दरोगा हरिकेश बहादुर यादव का आए दिन सामने आ रहे हैं अजीबोगरीब मामले*
*दागदार खाकी होने के बावजूद भी उच्च अधिकारी देने में लगे रहते हैं क्लीन चिट*
*हरिकेश बहादुर यादव अपने रसूक के आगे थाना अध्यक्ष को भी कुछ नहीं समझते थाना अध्यक्ष प्राय उनके सामने रहते हैं नतमस्तक*
*क्या मुझे कानून सिखाओगे, पुलिस वाले यह अक्सर बोलते नजर आते है*
, *एनबीडब्लू लगा कैसे विवेचना हुई कैसे मामला सेट कैसे कर लिया गया, पुलिसिया मिलीभगत से अवैध संचालित अस्पताल का फूटा भांडा*
, *अब उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर (थाना जहागीरगंज) काटेंगे ,उच्च न्यायालय का चक्कर*
*वैसे तो जनपद में कई अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं, और सरकारी वेतन भोगी चिकित्सक भी अवैध तरीके से अस्पताल सचलित कर रहे हैं*
*मामला उजागर होने पर कहते हैं की मैं अब सरकार की नौकरी नहीं करना चाहता, अजीब विडंबना है एक तरफ सरकार से नौकरी की चाह और मिलने पर ज्यादा धन की चाह*
*अंबेडकर नगर जिले के एक नामी चिकित्सक हैं।प्राय देखा जाता है कि अवैध अस्पतालों को भी कहते हैं कि यह मेरा अस्पताल है मैं इस पर आता हूं जबकि वह एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं और एक सरकारी वेतन भोगी चिकित्सक हैं*