
स्वास्थ्य रैंकिंग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर अलीगढ़ मंडल
अलीगढ़ । सीएम डैश बोर्ड पर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की अप्रैल माह की रैकिंग जारी हुई है । इसमें स्वास्थ्य संबंधी सरकारी 14 योजनाओं में अलीगढ़ मंडल लगातार टॉप फाइव में है और दूसरे स्थान पर है । जिला रैकिंग में हाथरस जिला तीसरे स्थान पर है । टॉप -5 जिलों में पूर्वांचल के मिर्जापुर व वाराणसी और पश्चिमांचल के तीन सहारनपुर , अलीगढ़ , व आगरा मंडल शामिल हैं । इस रैंकिंग के लिए अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने , उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने , विभिन्न कार्यक्रमों का बेहतर संचालन करने , गर्भवती की सभी जांच , अस्पतालों में प्रसव संख्या को बढ़ाना , सीएचसी पर 70 फीसदी प्रसव , 70 फीसदी जिला स्तरीय अस्पताल में प्रसव , जन्म दर , नवजात की देखभाल , बीसीजी का टीका , बच्चों को पूर्ण टीका आदि की समीक्षा होती है । उसी आधार पर रैकिंग तैयार होती है । जिला रैकिंग में हाथरस और एटा ने अलीगढ़ को पीछे छोड़ दिया है । कासगंज जिला प्रदेश में भी फिसड्डी है । अपर निदेशक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण डा . मोहन झा कहते हैं कि प्रदेश में लगातार मंडल प्रगति दर्ज कर रहा है । इसे बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा ।