A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशप्रयागराज
नगर पंचायत कोराव के विकास के प्रति निरंतर समर्पित रहकर कार्य कर रहे सभासद शैलू की मेहनत रंग लाई

विंध्यवासिनी प्रसाद की रिपोर्ट
आज नगर पंचायत कोरांव में विद्युत विभाग में 1करोड़ 12 लाख की लगत से 5 एमबीए से अधिक क्षमता का 10एमबीए का ट्रांसफ्रामा का शुभारंभ किया गया शैलेश सिंह सभासद विशेष आभार अवर अभियता विद्युत विभाग जी सभी JE साहेब और सभी कर्मचारियों के सहयोग से हुआ न गर की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना विधुत भुगतना समय पे करे / जिससे विधुत वितरण में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो