
अंबेडकर नगर
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा है कि हमें विरोधियों के बहकावे में नहीं आना है बल्कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता की हैसियत से उनके सारे हथकंडे को जवाब देते हुए आने वाले 25 मई को हाथी वाले सामने बटन दबाकर उनको मुंहतोड़ जवाब देना है और अंबेडकरनगर से पुराने बसपा के कार्यकर्ता एवं प्रत्यासी हाजी कमर हयात अंसारी एवं सुल्तानपुर के बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा को ही सांसद बनाना है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा दिए जा रहे मुक्त राशन पर कहा है कि यह आपको खैरात नहीं दे रहे हैं बल्कि आपके टैक्स के पैसों से ही दिया जा रहा है, इसी के आड़ में भाजपा आपकी नौकरी और शिक्षा को न देकर गुलाम बनाने की साजिश रच रही है। समाजवादी पार्टी पर उन्होंने हमला करते हुए कहा है कि आज समाजवादी पार्टी और उनके गठबंधन की पार्टियां अर्थात इंडिया गठबंधन आज संविधान बचाओ का नारा दे रही है जबकि इनकी सरकार में पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करना एवं ठेकेदारी में आरक्षण को खत्म करना, बहुजन महापुरुषों के नाम से बने जिले को खत्म करना इनकी संविधान विरोधी मानसिकता जग जाहिर है, कांग्रेस व भाजपा सहित सहित अन्य दलों ने दलित विरोधी होने से ही बसपा का गठन किया गया है सभी पार्टियों साम दाम दंड भेद सब कुछ अपना कर आपका वोट चाहती है आपको इनकी बातों में भी नहीं आना है।