
📠 शेखपुरा/ बरबीघा / एक्सिस बैंक/ 28 लाख की लूट / 25 मिनट में: शेखपुरा जिला अंतर्गत पड़ने वाला नगर परिषद, बरबीघा नगर परिषद में पडने वाला बैंक एक्सिस बैंक से 28 लाख की लूट। 25 मिनट तक अपराधी बैंक के अंदर लूटपाट करते रहे। बताया जा रहा है कि 11:00 के अंदर एक बदमाश दाखिल हुआ। उसने रेकी की। फोन पर दूसरे और सारी जानकारी दी इसके बाद उसका साथी बैंक मे आया।
बताते चले कि दोनों ने बैंक के स्टाफ को बंधक बना लिया। मैनेजर ने सिर पर बंदूक रखकर लाकर खुलवाया और करीब 28 लख रुपए लेकर वहां से भाग निकले। बैंक लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।
📠 बताते चले कि बरबीघा के श्री कृष्णा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है।
* एक्सिस बैंक में फिल्मी स्टाइल में लूट…
बताते चले कि एक्सिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि एक युवक बैंक और टोपी पहने बैंक में दाखिल होता है। वह फोन पर बात करता रहता है। पुरी रेकी करने के बाद वह सोफे पर बैठ गया। इस दौरान भी वह फोन पर बात करता रहा और बाहर मौजूद अपने साथी को अंदर का पूरा घटनाक्रम बताता रहा। बैंक का स्टाफ उसके मंसूबों से अनजान अपना काम करता रहा l थोड़ी देर बाद हमले पहने उसके बाकी साथी बैंक में घुसते हैं। जैसे ही उसका साथी अंदर आता है तो वह काउंटर पर बैठे स्तर पर बंदूक तान देता है। फिर उसके बाद बदमाश मिलकर कर्मचारियों को एक दूसरे कमरे में बंद कर देते हैं। अपराधी मैनेजर अभिषेक कुमार को बंदूक की नोक पर लेकर स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुलवाकर लूट करते हैं।
* 20 से 25 मिनट में लूट गए 28 लख रुपए एक्सिस बैंक से..
बताते चले की लूट के बाद शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा और थाना अध्यक्ष वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। इस लूट में बैंक कर्मियों की भूमिका के बारे में भी जांच शुरू की गई है।
* बैंक स्टाफ से मारपीट भी की गई..
आपको बता दे कि अपराधी बैंक में सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स भी ले गए l बदमाशों ने बैंक के अंदर लूटपाट की घटना को 20 से 25 मिनट में अंजाम दे दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने दो बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
* शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा जल्दी पकड़े जाएंगे अपराधी…
दरअसल शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा कि तीन से चार अपराधियों ने बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर करीब 28 लlख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम तहकीकात कर रही है। सभी बिंदु पर जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फायरिंग की भी पुष्टि नहीं है।
* आपको बता दे कि पिछले साल भी बरबीघा शहर में दिनदहाड़े आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में घुसकर अपराधियों ने 6 किलो सोना और 2 लाख कैश की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए लूट का सोना बरामद किया था और घटना में शामिल बैंक के मैनेजर और सहायक मैनेजर सहित सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
📠 इसे भी पढ़ें : पिता पुत्री को मारपीट कर किया घायल, दोनों भारती, बर्तन बनाने के दौरान मिट्टी में बिचली मिला देने की शिकायत पर हुआ था हंगामा..