A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

” करोड़ों खर्च के बाद भी गया शहर के सभी तालाबों की साफ- सफाई, सौंदर्यीकरण आदि अधूरा “

” करोड़ों खर्च के बाद भी गया शहर के सभी तालाबों की साफ- सफाई, सौंदर्यीकरण आदि अधूरा ”
गया शहर के दिघि तालाब, राम सागर तालाब, बिसार तलाब, रुक्मिणी तालाब, बैतरनी तालाब, ब्रह्मसत तालाब, उत्तर मानुष तालाब, रामशीला स्थित तालाब आदि की साफ़- सफाई, सौंदर्यीकरण, आदि पर गया नगर निगम वर्षो से करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन स्थिति लगभग जस के तस बनी हुई है ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व वार्ड पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, दामोदर गोस्वामी, दीपू लाल भैया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, आदि ने कहा कि गया शहर में प्राचीन समय से ही दर्जनों तालाब ब्रिटिश हुकूमत से ही शहर के वाटर लेवल ठीक रखने के उद्देश्य से तथा कई ऐतिहासिक, पौराणिक महत्व रखने वाले तालाब वर्षो से अवस्थित है , जिसमें से कई तालाब जैसे कठोकर तालाब, गांगटी पोखर, आदि को भर कर नामोनिशान मिटा दिया गया, तो दिघि तालाब में दुकान बना दिया गया। इसके अलावा विगत दो वर्ष पहले बैतरनी तालाब में करोड़ों खर्च कर लाइटों की व्यवस्था की गयी जो कुछ दिन जल कर बंद हो गया है।
नेताओं ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी भी शुरू हो गई है अतः अब शहर के सभी तालाबों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराना नितांत आवश्यक है।
नेताओं ने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से गया के सभी तालाबों को पूरी तरह दुरुस्त कराने, अतिक्रमण मुक्त कराने, तथा सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!