
हरदोई थाना हरपालपुर के अन्तर्गत ग्राम भुलापुरवा मजरा भदार निवासी अनीता देवी को गांव के ही कुछ दबंगों ने दिनांक 4/6/2024 को घर में घुस के मारा पीटा था जिसमें थाना हरपालपुर में धारा 323, 325, 504, 506 आई पी सी में मुकदमा पंजीकृत किया था इस मुकदमे को लेकर विपक्षीगण रामबाबू , फरमाईं, विजेन्द्र, सुला समझौता का प्रयास कर रहे थे जब पीड़िता ने सुलह करने से मना कर दिया तभी पीड़िता की सास उषा देवी को 15/6/2024 क़ो बुरी तरह से लाठी डांडो से मारा पिटा और कहां तुम्हारी बों दशा करेंगे तुम जीवन भर याद रखोगी विपक्षीगणो की धमकी से भयभीत होकर उषा देवी ने थाना हरपालपुर में प्रार्थना पत्र लिखित रुप से पुलिस को सोपा जिसके सम्बन्ध में धीरेंद्र वर्मा गरीबों की जंग पेपर से पत्रकार ओं पीं सिंह सोमवंशी से फोन से वार्ता की जिसमें धीरेंद्र वर्मा ने कहा विपक्षीगण पुलिस को नहीं मिलता है जब पुलिस जाती है तभी वह हंगामा काट के भाग जाता है तभी एक दूसरी घटना समय करीब 5 बजे अनीता की ननंद क्रांति देवी अपने घर पर अकेली थी उसकी भाभी लैट्रिन करने के लिए गांव के बाहर गई थी उसी समय फिर उपरोक्त सभी विपक्षी ने घर में घुसकर क्रांति देवी के बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया और कई जगहों पर घूसे मारे और कांति देवी के साथ में बुरी नियत से बलात्कार किया क्रांति देवी जब चिल्ला रही थी तभी इतने में ही उसकी भाभी लैट्रिन करके वापस आ गई और वह भी चिल्लाई तभी गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गये तभी सभी विपक्षीगण रामबाबू,फरमाई,विजेंद्र जान से मारने की धमकी देते हुए दीवार कूद कर भाग गए,जिसकी सूचना देने हेतु पीड़िता दिनांक 16/6/2024 को थाना हरपालपुर पहुंची पुलिस को अपनी फरियाद सुनाई तभी पुलिस ने कहा अगर न्याय चाहिए हों तो छेड़छाड़ की एप्लीकेशन दिखाओ क्रांति देवी अपना बयान रेप का बताती रही थाना हरपालपुर की पुलिस ने थाने के मुंशी को बुलाकर छेड़छाड़ की एप्लीकेशन लिखवाकर ले ली और कहां जाओ पहले हम इसकी जांच करेंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही के बारे में आपको बताएंगे प्रार्थी बहुत ही डरी सहमी हुई है शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस कहां तक पीड़िता को न्याय दिला पाती है
संवाददाता अतुल शुक्ला (हरदोई )