A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेश

देश के109 करोड़ सेल फोन युजर्स पर सालाना34,824 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ा

” देश के 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34, 824 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ा ”
बेतहासा महँगाई से जहां देशवासी त्राहि, त्राहि कर रहें हैं, तो दुसरी ओर मोदी सरकार की सहमती से एका, एक देश के तीन प्रमुख कम्पनी रिलायंस, एयरटेल तथा बोडा फोन ने देशभर के अपने 109 करोड़ यूजर्स पर 34, 824 करोड़ का बोझ बढ़ा कर जले शरीर पर नमक छिड़कने का काम किया है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्रवंशी,कौशलेंद्र यादव, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह आदि ने कहा कि मोदी सरकार की मौन सहमती से 03 जुलाई 2024 से देश में सेल फोन की दरें बढ़ने से इसका सीधा असर 109 करोड़ लोगों पर पड़ा है जिनके जेब से रिलायंस, एयरटेल तथा बोडा कंपनी को 34,824 करोड़ रुपये सालाना निकालने का काम किया है।
नेताओं ने कहा कि आज इस कंप्युटर युग में आमजन का ज़न जीवन सेल फोन के बिना अधूरा है, जो भोजन, वस्त्र, आवास के बाद चौथा आवश्यकता सेल फोन है, जिसके द्वारा मोदी सरकार लोगों को फोन कंपनियों द्वारा लूटवाने का काम कर रही है।
नेताओं ने केंद्र सरकार से अविलंब रिलायंस, एयरटेल तथा बो डा फोन कंपनियां द्वारा बढ़ाए गए रेट को वापस लेने की मांग की है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!