A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedराजस्थान
भदेसर तहसील के समीप भालुडी़ जंगल में लगी आग

भदेसर तहसील के समीप भालुडी़ जंगल में लगी आग
रिपोर्टर-मोहन लाल
भदेसर। तहसील के भालुडी़ गांव के समीप जंगल में लगी आग।
सुचना पर निम्बाहैडा नगरपालिका व जैके सीमेंट प्लांट से पहुंची अग्नि शामन वाहन ने मोकै पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया तथा किसी के हताहत होने की जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई है।