
कुमारसेन:- उपमंडल के सैंज से लुहरी रोड़ के किनारे पर एक नेपाली मूल के नेपाली की मिली डेड बोडी :मनमोहन कालिया पुलिस चोकी अघिकारी
विशाल वर्मा कुमारसेन
कुमारसेन के सैंज लुहरी राष्ट्रीय राज मार्ग 305के एक किनारे पर पुलिस को एक डेड बाडी मिली है जीस की पहचान नही हो पाई है। पुलिस चोकी अघिकारी सेंज मनमोहन कालिया ने बताया है की यह डेड बाडी एक नेपाली मूल के व्यक्ति की है। जिसकी पहचान नही हो पाई है इस लिये इस डेड बाडी को कुमारसेन होसपिटल के शव गृह मे रखा गया है। व उन्हो ने लोगो से मिडीया के जरीये आवहन किया है की जो भी व्यक्ति इस डेड बाडी को पहचानता हो पुलिस थाना कुमारसेन के न. पर सम्पर्क करे 01782240027.8894728021