
चिकित्सक व पांच अन्य कर्मी भी मिले अनुपस्थित, सभी का काटा गया वेतन अंबेडकरनगर । सीएमओ डॉ. राजकुमार व अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ के अलग-अलग निरीक्षण में शनिवार को तीन चिकित्सक के साथ ही पांच अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
इसके साथ ही दो सीएचओ के केंद्र पर न पहुंचने पर हेल्थ वेलनेस सेंटर बंद मिले। इस पर सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा। | चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ हेल्थ वेलनेस सेंटर रोशनगढ़ पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। यहां तैनात सीएचओ अर्चना का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा। पीएचसी सिकंदरपुर के निरीक्षण में डॉ. रिंकी रश्मि नदारद मिलीं। इनके साथ ही डॉ. पन्नालाल भी नहीं थे। कर्मचारियों ने बताया कि डॉ. पन्नालाल अवकाश पर हैं। इस पर डॉ. रिंकी का एक दिन का वेतन काटा तो दोनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा। पीएचसी सम्मनपुर के निरीक्षण में डॉ. संजीव कुमार अनुपस्थित मिले। बताया गया कि सीएचसी प्रभारी जलालपुर द्वारा उनकी ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई गई है।
इस पर सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को फोन कर निर्देशित किया कि जहां एक चिकित्सक हो उनकी ड्यूटी इमरजेंसी में न लगाएं। सीएचसी जलालपुर निरीक्षण में पहुंचे सीएमओ को डॉ. ज्योति, डॉ. सोनम वर्मा, लैब टेक्नेशियन रामअवतार, बीएलडब्लू शांति यादव अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। यहां वार्ड आया गत 27 अप्रैल से अनुपस्थित पाई गई। वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
इसके अलावा अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने सीएचसी का निरीक्षण किया। स्टॉफ नर्स अनुपमा व आकांक्षा विश्वकर्मा अनुपस्थित मिलीं। एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा। हेल्थ वेलनेस सेंटर तुलसीपुर निरीक्षण में बंद मिला। इस पर तैनात सीएचओ का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा।