
*पुलिस तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध और ट्रेफिक पर नियंत्रण करे इसके लिए आवश्यक CCTV कैमरे हम उपलब्ध करवाएंगे :- डॉ प्रवीण अग्रवाल*
*बेहतर पुलिसिंग के लिए आमजन और व्यापारी को यदि थाने पर सम्मान मिले तो न तो संसाधनों की कमी होंगी न सूचनाओं की :- डॉ प्रवीण अग्रवाल*
ग्वालियर आज 03 मार्च को ग्वालियर पुलिस द्वारा टाउन हाल माहाराज बाड़ा पर पुलिस जनसंवाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमें चैम्बर के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने व्यापारियों और उद्योगपतियों की और से उनका पक्ष रखा और कहा कि एक और तो सरकार केश लेस को प्रमोट कर रही है, वही व्यापारियों के साथ साइबर क्राइम हो रहा है और आज तक एक भी प्रकरण उदाहरण के लिए भी नहीं है जिसमे व्यापारी के साथ हुए साइबर क्राइम में कोई गिरफ्तारी या जप्ती हुई हो।
डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि सभी वर्गो में केवल व्यापारी समाज ऐसा है जो कभी कुछ मांगने नहीं आया होगा वह केवल सुरक्षा चाहता है और अपनी समस्या ज़ब सुनाने जाये तो सम्मान चाहता है और यदि पुलिस इसे अपनायेगी तो कभी कोई संसाधन की कमी नहीं होंगी जिससे अपराध नियंत्रण भी होगा और सरकार का कमाऊ पूत व्यापारी समाज सुरक्षित भी रहेगा इसके लिए जितने CCTV केमरो की आवश्यकता हो उसकी सूची हमें उपलब्ध करा दे, जिसमें हमारे सुझाव भी शामिल हो उन केमरो की व्यवस्था जनसहयोग से हम करवाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान नगर पुलिस अधीक्षक IPS आयुष गुप्ता के साथ MPCCI मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, दाल बाजार के अध्यक्ष दिलीप पंजवानी, विवेक जैन, नंदकिशोर गोयल, महेन्द्र साहू, टोपी बाजार के अध्यक्ष संदीप वैश्य, माधवगंज के सचिव आनंद अग्रवाल, नरेश जेठवानी, हनुमान चौराहा के आशीष अग्रवाल, टिम्बर मर्चेंट एसोशियेशन के आशीष जैन, नजरबाग मार्किट के सुरेश बंसल, नेहरू मार्किट के श्याम सुन्दर रोहिरा, नया बाजार के अंकुर अग्रवाल, सेनेटरी एसोशियेशन के मनोज बंसल, सुभाष मार्किट के गोपाल छावड़ा, अग्रसेन कॉम्पलेक्स के गोपाल जायसवाल आदि उपस्थित थे।