
राशनकार्डों में मोदी व साय की जगह भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर अंकित किया जाए- केशरीनन्दन सेन
महासमुन्द – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन दिनों किए जा रहे राशनकार्डों के नवीनीकरण कार्य को मानवाधिकार निगरानी समिति के कार्यकर्ता ने करोड़ों रुपए का अपव्यय बताया है। और इसे शासकीय कोष का दुरुपयोग बताया है। मानवाधिकार निगरानी समिति के कार्यकर्ता केशरीनन्दन सेन ने मीडिया को जारी एक वक्तव्य में बताया है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद राशनकार्ड के नवीनीकरण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें राशनकार्ड में कवर पृष्ठ पर प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री श्री साय और खाद्य मंत्री की तस्वीर अंकित किया गया है। श्री सेन ने बताया है कि राशनकार्ड शासन द्वारा जारी एक शासकीय दस्तावेज है जिसपर किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं की तस्वीर अंकित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया है कि राशनकार्ड नवीनीकरण के बहाने प्रदेश की भाजपा सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री साय की तस्वीर को हर हितग्राही तक पहुंचाने का काम किया है और इसके लिए शासकीय धनराशि का करोड़ों में व्यय किया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ जैसे विकासशील राज्य के लिए कतई उचित नहीं है। श्री सेन ने कहा है कि राशनकार्ड नवीनीकरण करना आवश्यक ही था तो इसपर भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई जानी थी या छत्तीसगढ़ शासन का लोगो ही अंकित किया जाना चाहिए था, मानवाधिकार कार्यकर्ता केशरीनन्दन सेन ने राशनकार्ड नवीनीकरण में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री की तस्वीर वाली कवर पृष्ठ लगाए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे सिर्फ़ शासकीय धनराशि का दुरुपयोग बताया है।