
बसखारी
(अंबेडकरनगर)। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के टैक्सी स्टैंड के नीलामी की प्रक्रिया बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई। 64वें राउंड में सबसे अधिक एक करोड़ 18 लाख 75 हजार की बोली लगाकर चंद्रजीत ने ठेका अपने नाम कर लिया।गत वर्ष के सापेक्ष इस बार 25 हजार रुपये अधिक में बोली लगी।
बीते वित्तीय वर्ष में टैक्सी स्टैंड का ठेका एक करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपये में हुई थी। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया दो बार से टल चुकी थी। बुधवार को डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सहायक लिपिक व प्रभारी ईओ विनय द्विवेदी की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। नीलामी प्रक्रिया में सुजीत कुमार सिंह निवासी महमूद कटका, चंद्रजीत निवासी केशवपुर टांडा, प्रमोद गुप्त निवासी शाहपुर कुरमौल, वीरेंद्र कुमार निवासी बरियावन ने प्रतिभाग किया।
पहली बोली सुजीत कुमार ने 50 हजार रुपये से शुरु की। लगातार 63 राउंड की बोली के बाद 64 वें राउंड में चंद्रजीत ने एक करोड़ 18 लाख 75 हजार रुपये बोली लगाई। यह आखिर बोली रही। इसके साथ चंद्रजीत के पक्ष में नीलामी हुई।