A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorized

पलायन रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन बड़े बड़े दावे

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

बंशीधर नगर  से

पलायन रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन बड़े बड़े दावे कर रहे है लेकिन विशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत के चितरी गांव में कथातथित बिचौलिए पंचायत प्रतिनिधि के सहयोग से मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहे तीन कूप योजना का कार्य मजदूर के बजाय जेसीबी मशीन से कराकर जिला प्रशासन के दावे का धत्ता बता रहे है।

गौरतलब है की विशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत अंतर्गत चितरी गांव में 2023-24 में बिनोद साह के खेत में मनरेगा योजना के तहत कूप योजना जिसका कोड संख्या 7080903115829 है वही धनंजय प्रसाद के खेत में कूप निर्माण जिसका कोड संख्या 7080903002018 है।

 

उसी गांव के बिनोद प्रजापति के खेत में

 

बिरसा कूप योजना जिसका कोड संख्या। 7080902991106 है। विभागीय अनुसार सभी कूप योजना लगभग चार चार लाख का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार कोड होने के बाद तीनों लाभुक अपने अपने खेत में बुधवार की देर रात मजदूर के बजाय जेसीबी से खुदाई कराया। आस पास के लोगो द्वारा बताया गया की इससे पहले मनरेगा के तहत कई योजना भी जेसीबी मशीन से कराया गया है। लोगो ने बताया की इस पंचायत में मनरेगा योजना के तहत चल रहे योजना का जांच सही तरीके से हो जाए तो शामिल कई अधिकारी व कर्मी नप जायेंगे। लोगो का कहना है की पंचायत के मुखिया का दबंगई चलता है मनरेगा के तहत चल रहे योजना में मुखिया द्वारा मोटी रकम वसूली जाती है।प्रत्येक दिन कर रहे है हजारों

मजदूर पलायन अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न।

ट्रेनों के माध्यम से हजारों के तदाद में मजदूर गुजरात के जामनगर,सूरत, सहित तामिलनाडु, कर्नाटक दिल्ली राज्य जा रहे है। मजदूरों का कहना है कि मजदूरी मिल नही रहा है ऐसे में घर का खर्चा कैसे चलेगा। लोगो ने कहा की कुछ योजना चल रहा है तो ठेकेदार अधिकारियों के सहयोग से मशीनरी का प्रयोग कर काम कर रहे है। उक्त लोगो ने कहा कि काम नही मिल पा रहा है मजबूरन पेट के लिए दूसरे राज्य में काम के तालाश में निकल रहे है।क्या कहना है,

अधिकारी का विशुनपुरा प्रखंड के प्रभारी प्रखंड बिकास पदाधिकारी सतीश भगत ने कहा कि मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग किए जाने का मामले का जानकारी नहीं है। अगर ऐसा मामला है तो जांच भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद योजना रद्द करते हुए संलिप्त सभी लोगो पर कारवाई की जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!