
कार्यवाई
अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर ,भू माफियाओं पर एक बार फिर लगाम कसने के लिए एसडीएम हुए सख्त
अंबेडकरनगर।गुरुवार को एक बार फिर भू माफियाओं के अवैध कब्जे का सपना जिला प्रशासन की टीम ने चकना चूर कर दिया।
बात कही और कि नही बया कर रहे है,बल्कि जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र मिर्जापुर गाँव की कर रहे है।मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा मिर्जापुर गाटा संख्या 909 का ऊसर बंजर जमीन है।जिसमें भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था।इस जमीन पर पहले भूमाफिया द्वारा मिट्टी डाला जा रहा था उसके बाद अवैध तरीके से बांउड्री वाल बनाकर कब्जे किया जा रहा था।आपको बता दे कि सदर एसडीएम पवन जयसवाल ने बताया कि बुधवार बीती रात्रि मिर्जापुर गांव में गाटा संख्या 909 में अवैध कब्जे की खबर चली।जिसे सम्बंधित लेखपाल से जानकारी किया गया तो अवैध कब्जे की बात की पुष्टि हुई।जिस पर राजस्व टीम द्वारा कानूनगो रवींद्र कुमार और पुलिस फोर्स के हैमाध्यम से अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर हटवाया गया।
फ़ोटो –अवैध कब्जे को ध्वस्त करते जिला प्रसाशन का बुलडोजर