
सीकर. चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठिकरिया, उपस्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र मंढा का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित स्टॉफ को आने वाले रोगियों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने, अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयरन की दवाओं की लक्ष्य के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने, हर मंगलवार को सभी संस्थानों पर शक्ति दिवस मनाने के निर्देश दिए।